गिरडीह, दिसम्बर 31 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के माखमार्गो पंचायत अंतर्गत हरदिया गांव में सरकारी गैर-मजरूआ जमीन को 60 से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए डीसी, एसडीएम एवं सीओ को आवेदन देकर सम्बंधित लोगों पर कार्रवाई का आग्रह किया है परन्तु अबतक किसी ने पहल नहीं की। जानकारी देते हुए इमामुल अंसारी ने बताया कि हरदिया मौजा में खाता 10, प्लाट 455 में 60.36 एकड़ एवं प्लाट 73 में 30 एकड़ यानी कुल 90.36 सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। मामले की जानकारी डीसी तक को दी गई है परन्तु कोई पहल नहीं हुई है। इस सम्बंध में सीओ संदीप मधेशिया ने कहा कि सम्बंधित कर्मचारी से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...