गिरडीह, अगस्त 7 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत चट्टी पंचायत के मारुडीह ग्राम स्थित ग़ैरमजरूवा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए उपायुक्त गिरिडिह, एसडीएम खोरीमहुआ, अंचलाधिकारी धनवार सहित धनवार थाना को आवेदन देकर माफियाओं से अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया गया है। 50 से अधिक स्थानीय ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि धनवार अंचल अंतर्गत मारुडीह मौजा के खाता संख्या 70 प्लॉट संख्या 1585 ग़ैरमजरूवा जमीन को कुछ माफियाओं द्वारा सम्बंधित पदाधिकारियों तथा थाना के मिली भगत से जमीन को कब्जा कर लिया गया है और बाकी बच्चे जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि उक्त जमीन सड़क किनारे होने के कारण माफियाओं का नजर बना हुआ है। जबकी गांव का एक मात्र जमीन है जो बच्चों के खेलने कूदने, सर्वाजनिक कार्यक्रम ...