बक्सर, दिसम्बर 30 -- निर्णय अनुमंडल कार्यालय में भूमि बैंक के सृजन और प्रगति की हुई समीक्षा केंद्रों के भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में भूमि बैंक के सृजन व अद्यतन की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के सभी सीओ व राजस्वकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध सरकारी भूमि की पहचान, भौतिक जांच और अभिलेखों में प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अभिलेखों से मिलान करने व दो दिनों के भीतर अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान चिन्हित सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए नियमित निगरानी सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे की स्थित...