मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य सरकार सभी सरकारी जमीनों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार कर रही है। इस पहल का उद्देश्य सरकारी संपत्तियों को सुरक्षित रखना और उनपर होने वाले कब्जे को रोकना है। इसी क्रम में जिले में भी सरकारी जमीनों के ब्योरों की तेजी से ऑनलाइन एंट्री हो रही है। जिले में अब तक कुल 1827 मौजा के 77,132 प्लॉटों की जानकारी कंप्यूटर में दर्ज की जा चुकी है। यह सरकारी जमीनों के प्रबंधन और पारदर्शिता को बढ़ावा देगी। विभाग इन जमीनों के पूरे विवरण को वेबसाइट पर अपलोड करेगा। इससे आम लोगों को भी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इसके अतिरिक्त, इस ऑनलाइन डेटाबेस को ई-म्यूटेशन के सॉफ्टवेयर से भी जोड़ा जाएगा। इससे जमीन के दाखिल-खारिज की प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो जाएगी, जिससे समय और श्रम की बचत होगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में म...