प्रयागराज, जुलाई 2 -- सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद अब जिला प्रशासन ने इस पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। एक दिन पहले जिलाधिकारी ने शिवकुटी में राजकीय अस्थान की जमीन पर कब्जा होने पर पीडीए के जोनल अफसर को फटकार लगाई थी। बुधवार को एसडीएम सदर अभिषेक सिंह ने निबंधन कार्यालय को पत्र भेजकर सरकारी जमीन की हुई रजिस्ट्री का ब्योरा मांगा है। एसडीएम की ओर से भेजे गए पत्र के साथ ही एक दर्जन जमीनों का विवरण भी दिया गया है। जिसके साथ ही अन्य जमीनों पर हुई रजिस्ट्री का विवरण मांगा गया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर अब तक कटहुला, गौसपुर, करेलाबाग में करोड़ों की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। शिवकुटी, बघाड़ा क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हुआ है। कई लोगों ने रजिस्ट्री ...