फतेहपुर, दिसम्बर 29 -- फतेहपुर। थरियांव थाना के रहिमापुर मिचकी गांव में सरकारी जमीन की पैमाइश के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की है। गांव निवासी धीरज सिंह ने थरियांव थाने में दी तहरीर में बताया कि 25 दिसंबर को उनके घर के सामने सरकारी जमीन की पैमाइश हुई थी, जिस दौरान अवैध कब्जेदारों को नोटिस भी जारी किया गया था। आरोप है कि शाम करीब पांच बजे राजस्व टीम के लौटने के बाद गांव का मान सिंह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मान सिंह ने अपने बेटे धर्मेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र सिंह, युगेन्द्र सिंह तथा हरसरन सिंह के साथ मिलकर लात-घूंसों से मारपीट की। बीच-बचाव करने आई पत्नी रेखा देवी, मां और सूरजकली के साथ भी मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्द...