देहरादून, जनवरी 28 -- हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की जांच के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई और प्रॉपर्टी डीलर सचिन चौहान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार दी गई। गोली लगने से सचिन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। प्राथमिक उपचार के बाद सचिन को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सचिन के पेट में गोली लगी है। बुधवार सुबह प्रशासन की टीम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों के मद्देनजर जांच करने मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान भाजपा से जुड़े दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भाजपा के एक...