मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। कांटी में कृषि विभाग की जमीन की अवैध तरीके से बिक्री और दाखिल-खारिज किए जाने के बाद जिले में सरकारी भूमि को चिह्नित कर मापी, सीमांकन, जमाबंदी और दाखिल-खारिज की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर मोतीपुर और पारू में राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र, मुशहरी में पशुपालन विभाग और मणिका मन के समीप स्थित सरकारी भूमि चिह्नित की गई है। इसकी अब तक जमाबंदी और दाखिल-खारिज नहीं कराया गया है। तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त निदेशक ने मोतीपुर और पारू सीओ को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए अविलंब ऑनलाइन जमाबंदी करने को कहा है। बताया गया कि पारू के देवरिया और मोतीपुर के जसौली में कृषि बीज गुणन प्रक्षेत्र की भूमि है। उक्त भूमि का ऑनलाइन जमाबंदी अब तक दर्ज नहीं हुई है। इसे लेकर पूर्व में आवश्यक कागजात उपलब्ध कराए गए थ...