हरिद्वार, जुलाई 28 -- सरकारी भूमि का फर्जी बैनामा कर सवा करोड़ रुपये की ठगी और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित दवा कारोबारी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक , मॉडल कॉलोनी आवास विकास, ज्वालापुर निवासी आशीष विरमानी पेशे से दवा करोबारी है और सिडकुल में उनकी फैक्ट्री है। आशीष ने बताया कि उनकी जान-पहचान वर्ष 2020 में रतन कुमार पांडेय निवासी ए-51, फेस-2, शिवालिक नगर, बीएचईएल थाना रानीपुर से हुई थी। आरोप है कि रतन कुमार पांडेय ने खुद को हीरो रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का अधिकृत डीलर बताते हुए हरिद्वार में भूमि दिलाने का प्रस्ताव दिया। उसने भरोसे में लेते हुए कहा कि सलेमपुर महदूद में कई बीघा जमीन है...