धनबाद, जून 28 -- धनबाद, गंगेश गुंजन आप सरकारी जमीन का कब्जा करिए और बदले में नगर निगम आपको चकाचक नई दुकान बनाकर देगा। सुनने में तो यह अटपटा लग रहा है लेकिन धनबाद नगर निगम ऐसा करने की तैयारी कर रहा है। पार्क मार्केट में एक दशक से सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों को नगर निगम दुकान बनाकर देगा। विवेकानंद चौक पर नगर निगम 16 नई दुकानों का निर्माण करा रहा है। इनमें से आठ दुकानें उन दुकानदारों को दी जा रही है, जो वर्षों से यहां ठेला या अस्थाई दुकान बनाकर रह रहे थे। नगर निगम ने वैसे आठ दुकानदारों को दुकान देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद से यह सवाल उठने लगा है कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण करके रहने का इनाम निगम स्थायी दुकान बनाकर दे रहा है तो हर बाजार में अतिक्रमण करनेवाले अब इसकी मांग करेंगे। पार्क मार्केट में नगर निगम...