सासाराम, मई 2 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ढोढनडीह गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मामले को लेकर दोनो पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर मनजी कुमार और अनिल साह के परिजनों के बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा है। जिसको लेकर दोनो पक्षों के बीच कहासूनी के साथ मामला मारपीट मे तब्दील हो गयी। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से कुल आठ लोग जख्मी हो गये। जिसमे प्रथम पक्ष के 45 वर्षीय मनजी कुमार, 45 वर्षीय मनीष कुमार, 38 वर्षीय नीतीश कुमार जबकि दूसरे पक्ष के 22 वर्षीय रितेश कुमार, बृजेश कुमार, 45 वर्षीय अनिल शाह, 45 वर्षीय रविंद्र शाह, 60 वर्षी...