नोएडा, फरवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने सुत्याना गांव में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले तीन भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक हरेंद्र कुमार ने अवैध निर्माण के मामले में शिकायत की। सहायक प्रबंधक ने बताया कि बिसरख क्षेत्र के सुत्याना गांव स्थित खसरा संख्या-784, 785, 786, 798, 799, 801, 802 और 810 की भूमि प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि है। इस भूमि पर भूमाफिया अवैध रूप से दुकान और मकान बना रहे हैं। प्राधिकरण के कर्मचारियों ने कई बार अवैध निर्माण को रुकवाया। इसके बावजूद आरोपी अवैध निर्माण कर रहे हैं। सहायक प्रबंधक ने इस म...