पूर्णिया, दिसम्बर 10 -- जानकीनगर, एक संवाददाता कार्यपालक पदाधिकारीआलोक शंकर के निर्देश पर नगर पंचायत जानकीनगर में माइकिंग कराकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर जमीन मुक्त नहीं किया गया तो मजिस्ट्रेट की निगरानी में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। ज्ञात हो कि नगर पंचायत जानकीनगर के चोपड़ा बाजार के सड़क किनारे एवं सरकारी जमीन से अतिक्रमण करने के कारण राहगिरो एवं विकास कार्य में बाधा उत्पन्न होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...