लखनऊ, नवम्बर 17 -- नगर निगम लखनऊ ने सोमवार को ग्राम घैला में वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे को हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करा लिया। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश और अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने विशेष टीम के जरिए कार्रवाई की। अभियान प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) रामेश्वर प्रसाद और नगर निगम तहसीलदार अरविन्द पाण्डेय के निर्देशन में चलाया गया। नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रदीप गिरी, लेखपाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह और रवीन्द्र सिंह विष्ट ने मौके पर कार्रवाई संभाली। सुरक्षा के लिए मड़ियांव थाने से पुलिस बल, पीएसी और नगर निगम की ईटीएफ टीम तैनात रही। खसरा संख्या 107 के अंतर्गत 0.030 हेक्टेयर नाले की जमीन पर बने अस्थाई निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। करीब 1500 वर्गफुट भूमि कब्जामुक्त कराई गई, जिसकी अनुमानित बाजा...