वाराणसी, जून 22 -- गंगापुर / पिंडरा, हिटी। डीएम सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को सभी उप जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि सरकारी भूमि से अनाधिकृत कब्जा पुलिस फोर्स के साथ कब्जा हटवाएं। दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराएं। वे शनिवार राजातालाब तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई कर रहे थे। सुनवाई के दौरान खलीलपुर के वीरेंद्र कुमार सिंह, जैसलाल, अशोक कुमार पटेल सहिक काफी संख्या में फरियादियों ने सार्वजनिक चकमार्ग और सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायत की। महावन की आरती सिंह ने लेखपाल पर घरौनी बनाने में अनियमितता का आरोप लगाया है। सुनवाई के दौरान 230 मामले आए, जिनमें आठ का ही निस्तारण हुआ। इसमें ज्यादातर मामले पैमाइश, कब्जा, हकबंदी सहित राजस्व से जुड़ी थी। उन्होंने एसडीएम शांतनु कुमार सिनसिनवार से कहा कि इन मामलों में निर्धार...