आगरा, जुलाई 26 -- सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने को कई अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं। कब्जाधारकों को नोटिस देकर हिदायत दी कि दो दिन के भीतर कब्जा हटा लें, नहीं तो अवैध निर्माण ध्वस्त कर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को भी कुंआ खेड़ा में 25 लाख की सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया था। एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। कलक्ट्रेट एवं तहसीलों में हर दिन चकरोड, चारागाह, गूल समेत अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायत पहुंच रही हैं। राजस्व टीम ने शिकायतों की जांच की तो निकल कर आया कि कुछ लोगों ने जमीनों पर पक्का निर्माण कर लिया है, तो कइयों ने टिनशेड डालकर दीवार लगा ली है। वहीं चकमार्ग को घेरने की वजह से ग्रामीणों को खेत पर जाने में दिक्कतें आ रही हैं। इन कब्जों को हटाने के लिए राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों की टीम गठित...