कन्नौज, जुलाई 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसील पहुंचकर तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के साथ सरकारी जमीनों पर हुए कब्जों को हटाने की मांग की गई है। भाकियू बलराज के युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सौरभ यादव ने बताया कि नगर के सौरिख तिराहे पर सरकारी बंजर भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। इसके अलावा कमालपुर में सरकारी खेलकूद की जमीन पर भी दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है। इन अवैध कब्जों को तत्काल हटवाया जाए। तालग्राम चौराहे पर अवैध रूप से संचालित प्राइवेट यूनियन की बसों का बस स्टैंड हटवाया जाए। कपूरपुर में सरकारी खाद के गढ़्ढ़ों की जमीन कब्जा मुक्त कराई जाए। समस्याओं को लेकर उन्होंने उनके निस्तारण की मांग करते हुए जिलाधिकारी को संबोध...