लखनऊ, जून 19 -- सरकारी जमीन हो या ग्राम सभा की भूमि। इन भूमियों को चिन्हित करके अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाने को लेकर लखनऊ में अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग करने और बाउंड्री बनाने वाले भूमाफिया बख्शे नहीं जाएंगे। उनका तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाएगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को मुक्त कराने के लिए गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर लखनऊ में बड़े स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंनें सार्वजनिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की। संयुक्त टीम क्षेत्र की सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीए...