लखनऊ, जून 16 -- सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे होते रहे और राजस्व कर्मचारी अनदेखी करते रहे। अफसरों के निरीक्षण में इसका खुलासा होने पर सरकारी जमीनों पर हाल ही में कमिश्नर ने अवैध कब्जों की रिपोर्ट तलब की। इसी क्रम में कमिश्नर रोशन जैकब के निर्देश पर पांच राजस्व निरीक्षक यानी कानूनगो जिले से बाहर भेज दिए गए। इनके तबादले के लिए जिलाधिकारी की ओर से संस्तुति की गई थी। जिन पर कार्रवाई की गई है उनमें सरोजनीनगर में तैनात राजस्व निरीक्षक भी शामिल हैं, जिनकी लापरवाही कमिश्नर के निरीक्षण में सामने आई थी। उसी वक्त कमिश्नर ने उनको निलम्बित करने के निर्देश दिए थे। निलम्बन की प्रक्रिया अभी जारी है। इस बीच संबंधित राजस्व निरीक्षक को लखनऊ से उन्नाव भेज दिया गया है। अपर आयुक्त प्रशासन राधेश्याम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। लखनऊ में तैनात राजस्व निरीक्ष...