हरदोई, दिसम्बर 6 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। तहसील सण्डीला सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा ने की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की मंशानुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता पर समस्त योजनाओं से लाभान्वित करायें। सरकारी एवं गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर नाराजगी जताई। डीएम ने कहा कि प्रत्येक दिन प्रात: 10 से 12 बजे तक कार्यालय में अफसर बैठें। विभागीय शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायत का त्वरित निष्पक्ष एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करायें। निस्तारण की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध करायें। समस्त कानूनगों एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों के अनुसार गांवों में सरकारी एवं गरी...