प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सभी तहसीलों में एसडीएम को निर्देश दिया है कि वो अपने यहां सरकारी जमीन पर हुए कब्जे का विवरण तीन दिन में उनके सामने पेश करें। सम्बन्धित क्षेत्र के एसीपी को साथ ले जाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराएं। डीएम ने यह आदेश इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर बड़े पैमाने पर हुए कब्जे के बाद दिया है। बुधवार को ही तहसीलदार सदर अनिल पाठक ने करैलाबाग इलाके में दो बीघा सीलिंग की जमीन जिसकी कीमत दो करोड़ थी, उसे कब्जे से मुक्त कराया। इसके साथ ही कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। डीएम ने निर्देश दिया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...