सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार एक ओर अवैध कब्जों को लेकर बेहद गंभीर है, वहीं दूसरी ओर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में जिम्मेदारों की उदासीनता से सरकारी जमीनों पर कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। इससे लोगों में रोष पनप रहा है। क्षेत्र के कटया मुस्तहकम, नौवागांव मरवटिया,चौखड़ा सहित कई गांवों में सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतें तहसील प्रशासन से लोगों ने की है। शिकायतकर्ताओ में शामिल सोनू सिंह ने बताया कि कटया मुस्तहकम में नवीन परती व बंजर भूमि पर एक व्यक्ति अवैध कब्जा कर शानदार भवन का निर्माण करा लिया है। इसी तरह राम किंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने नौवागांव के सार्वजनिक गढ़ही पर कब्जे की शिकायत की। जांच के बाद भी कब्जा नहीं रुका। इससे कब्जेधारी के हौसले बुलंद हैं। अवधेश कुमार चौबे ने बताया कि चौखड़ा गांव सभा में दबंगों ने च...