विकासनगर, नवम्बर 8 -- पछुवादून में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नदी, नालों की भूमि के साथ ही खाली पड़ी जमीनों पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है। सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए अब तहसील प्रशासन सरकारी जमीनों को चिहि्नत कर उनमें अपने बोर्ड लगाएगा। जिससे अतिक्रमण न हो पाए। इसके बाद समय-समय पर जमीनों की निगरानी भी की जाएगी। पछुवादून में भूमाफिया काफी सक्रिय हैं। भूमाफिया जहां भी जमीन खाली देख रहे हैं, वहां प्लॉटिंग कर लोगों को बेच दे रहे हैं। यहां तक की भूमाफिया और अतिक्रमणकारी नदी, नालों और खालों की भूमि को भी नहीं छोड़ रहे हैं। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। पछुवादून में खाली पड़ी सरकारी जमीनों का जिला प्रशासन चिह्नीकरण करेगा। इसके बाद तहसील प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर अपना...