अररिया, दिसम्बर 5 -- अररिया, संवाददाता अपने कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बैठक में राजस्व प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी चंद्रशेखर यादव, फारबिसगंज के भूमि सुधार उप समार्हता अमित कुमार और आरएसके डीसीएलआर एस प्रतीक के अलावा सभी अंचलों के अंचल अधिकारी उपस्थित थे। दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में राजस्व एवं भूमि संबंधी कार्यों की प्रगति और न्यायालयों द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा बैठक में म्यूटेशन, परिमार्जन, सरकारी भूमि का म्यूटेशन, ई-मापी कार्य और राजस्व वसूली की विस्तृत समीक्षा से की गई। अपर समाहर्ता ने सभी अधिकारियों से प्रखंडवार प्रगति की जानकारी ली और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया। उन्ह...