गिरडीह, अक्टूबर 5 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र में जमीन माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। माफिया तत्व सरकारी गैर-मजरूआ, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, हाट-बाजार और भूदान की जमीनों पर खुलेआम कब्जा कर रहे हैं। कई जगहों पर सरकारी रिपोर्ट में इन जमीनों को स्पष्ट रूप से गैर-मजरुआ या आरक्षित भूमि बताया गया है, फिर भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वे बार-बार अधिकारी और पुलिस प्रशासन को लिखित सूचना दे रहे हैं, लेकिन लारपरवाह प्रवृत्ति के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे लोगों में गहरा आक्रोश है और प्रशासनिक निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। महेशमरवा मौजा में गैर-मजरुआ भूमि पर अवैध निर्माण धनवार प्रखंड के महेशमरवा मौजा स्थित खाता संख्या 50, प्लॉट संख्या 442 में कुल 28 एकड़ 65 डिसमिल तथा प्लॉट संख्...