रामपुर, जून 15 -- नगर में लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर किए गए निर्माण को शनिवार दोपहर प्रशासनिक टीम ने जीसीबी से ध्वस्त करा दिया है। आरोप है कि नगर में छितौनी मार्ग स्थित सरकारी (खर्रे) की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण कर लिया था। जिसकी शिकयत भी की गई थी। हल्का लेखपाल राहुल कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर पुलिसबल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...