हापुड़, दिसम्बर 16 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवम् आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों पर मनाया गया नि : क्षय दिवस के अवसर पर मेरिनो कंपनी द्वारा प्रायोजित श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट तथा जिला क्षय रोग विभाग के संयुक्त उपक्रम के अंतर्गत गांव नया गांव इनायतपुर में क्षय रोगियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान कुल 160.मरीजों को चिकित्सा परीक्षण का लाभ मिला। इन मरीजों में से 8 मरीजों की बलगम की जांच कराई गई और 5 मरीजों को एक्सरे के लिए जिला सयुक्त चिकित्सालय हापुड़ रैफर किया गया। 48 मरीजों की ब्लड शुगर की जांच की गई। श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अब तक नि:क्षय दिवस के अवसर पर 32.चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से जिला क्षय रोग अधिकार...