गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आईएमए के डॉक्टरों ने जिले के चिकित्सकों को फेफड़ों के संक्रमण को लेकर प्रशिक्षण दिया। इसमें करीब सवा सौ डॉक्टर शामिल रहे। आईएमए भवन में आयोजित प्रशिक्षण में सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. आरके गुप्ता, जिले की पीएचसी, सीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के डॉक्टर मौजूद रहे। यूपी आईएमए के पदाधिकारी एवं पल्मोनोलॉजी रेस्पिरेटरी मेडिसीन स्पेशलिस्ट डा. आशीष अग्रवाल ने पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) जांच के आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही फेफड़ों से संबंधित विभिन्न संक्रमणों की पहचान, जांच और उपचार की विधियों पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विश्वबंधु जिंदल ने बताया कि वायु प्रदूषण और जीवनशैली में बदलाव के कारण सांस और फेफ...