संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शासन के आदेश पर सीएमओ ने जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों के प्राइवेट में प्रैक्टिस करने पर रोक लगा दी है। इसके लिए अब चिकित्सक व संबंधित अस्पताल पर कारवाई के लिए सीएमओ ने पत्र जारी किया है। इस पत्र के जारी होते ही अब सरकारी डाक्टरों व संचालकों में खलबली मच गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा के द्वारा दिए गए निर्देश पर सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया ने शुक्रवार को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि यदि सरकारी अस्पताल पर तैनात कोई चिकित्सक निजी अस्पतालों या स्वयं के द्वारा संचालित अस्पतालों पर उपचार करते हुए मिलेगा या उसकी शिकायत मिलेगी तो संबंधित डाक्टर पर कारवाई की संस्तुति के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। व...