हाथरस, दिसम्बर 22 -- सिकंदराराऊ। सोमवार की दोपहर गाड़ी को सरकारी चावल होने की सूचना पर हल्का लेखपाल ने तहसील परिसर में खड़ा कर दिया। 40 कट्टा सरकारी चावल लेकर जा रहे चालक ने बताया कि वह गांव से लादकर लाया है। पूर्ति निरीक्षक डोली शर्मा ने बताया कि मेटाडोर में लदकर जा रहे चावल प्राइवेट प्लास्टिक के बोरी में बंद है। जिसको लेकर यह नहीं कहा जा सकता कि यह सरकारी चावल है। एसडीम संजय कुमार का कहना है कि मेटाडोर में चावल पकड़े जाने का मामला मेरे संज्ञान में नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...