आगरा, जून 3 -- तहसील क्षेत्र के गांव मिडौल खुर्द में स्थित सरकारी चारागाह की भूमि से मंगलवार को कब्जा हटवाया गया। एसडीएम अंजली गंगवार, तहसीलदार संदीप चौधरी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने मौके पहुंचकर कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई पूरी की। साथ ही दोबारा कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। गांव मिडौल खुर्द में स्थित सरकारी चारागाह की 85 बीघा जमीन पर कब्जे की शिकायत तहसीलदार संदीप चौधरी को मिली थी। इसके बाद तहसीलदार के निर्देशन पर राजस्व टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश मिले। मंगलवार को कानूनगो जगवीर सिंह, लेखपाल मोहम्मद जावेद, लेखपाल जिकारूल हसन, लेखपाल सोवेंद्र बाबू पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए और कब्जा हटवाने की कार्रवाई की। तहसीलदार संदीप चौधरी ने बताया कि चारागाह की जमीन ग्रामीणों के पशुओं के लिए महत्वपूर्ण है। जेसी...