गिरडीह, सितम्बर 15 -- बगोदर। सरकारी चापानल में मोटर फीट कर निजी उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन को आवेदन देकर सरकारी चापानल का निजी उपयोग पर रोक लगाने एवं कार्रवाई किए जाने की फरियाद की है। मामला बगोदर प्रखंड के दामा गांव का है। अधिकारियों को सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि 2014 में विधायक नागेन्द्र महतो के द्वारा ग्रामीणों के पेयजल की सुविधा के लिए नागेश्वर रविदास के घर के पास चापानल लगाया गया था। तब से हमेशा उस चापानल के पानी का उपयोग आसपास के लोगों के द्वारा किया जाता था। मगर कुछ महीने पूर्व उसी मोहल्ला के मुकेश ठाकुर के परिजनों के द्वारा चापानल का हैंडल खोलकर घर में रख लिया गया और 12 सितंबर को आरोपी एवं उसके परिजनों के द्वारा बोरिंग में मोटर फीट कर निजी उपयोग किया जा रहा है...