गिरडीह, सितम्बर 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत अंतर्गत डोरियो गांव के शुभैनीटांड़ में सरकारी चापानल में अवैध रूप से मोटर लगाए जाने का मामला सामने आया है। गांव निवासी संतोष ठाकुर व अन्य पर यह आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों के द्वारा मामले की शिकायत विधायक नागेन्द्र महतो से की गई है एवं चापानल में अवैध रूप से लगाए गए मोटर को हटाए जाने की मांग की गई है। कहा गया है मोटर लगाकर सरकारी चापानल के पानी का निजी उपयोग किया जा रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि विधायक के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को मामले पर अग्रतेर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है बावजूद इसके 9 दिन बाद भी विभाग के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा है कि मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएग...