साहिबगंज, जून 24 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 कुशवाहा टोला में सरकारी चापाकल को घेराबंदी कर अतिक्रमण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार को आवेदन देकर चापाकल को अतिक्रमण मुक्त करने का गुहार लगायी है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त व्यक्ति ने पूर्व में भी घेराबंदी किया था। इसकी शिकायत नगर पंचायत में की गई तो चापाकल को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। पुन: साजिश के तहत उक्त चापाकल को अतिक्रमण किया जा रहा है। इस चापानल से गांव के लगभग 100 परिवार लभांवित हो रहे हैं । उक्त चापाकल तकरीबन 25 साल पुराना है। आवेदन पर हरिवंश कुशवाहा, उदय महतो, नीलम देवी, विनोद महतो, सुलेखा देवी, गुड़िया देवी सहित अन्य का हस्ताक्षर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...