कोडरमा, मई 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर एसडीओ रिया सिंह के निर्देश पर सरकारी चापाकल से अवैध जलदोहन मामलों में कड़ी चेतावनी और दंडात्मक कार्रवाई की गई। बुधवार को गुमो क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा सरकारी चापाकल पर मोटर लगाकर अवैध रूप से पानी खींचने की शिकायत पर एसडीओ रिया सिंह ने स्वयं मौके पर जाकर स्थल जांच की। सत्यापन के बाद मोटर जप्त करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सरकारी चापाकल में मोटर लगाकर उपयोग करने वालों में सुनैना तिवारी और जगदीश साव पर पांच-पांच रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसडीओ ने कहा कि सरकारी संसाधनों का निजी उपयोग क्षम्य नहीं है और भविष्य में ऐसी हरकत करने वालों को और भी कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सप्लाई के समय कोई मोटर लगाकर पानी अपनी...