जमुई, मई 4 -- सरकारी चापाकल खराब हो जाए तो अंकित नंबरों पर करें फोन , चलंत रिपेयरिंग टीम पहुंचकर करेगी ठीक सरकारी चापाकल खराब हो जाए तो अंकित नंबरों पर करें फोन , चलंत रिपेयरिंग टीम पहुंचकर करेगी ठीक फोटो: 20: चापाकल को ठीक करते मिस्त्री *********************************जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई में पारा चढ़ते ही जलस्तर गिरने लगा है। इस स्थिति में यदि चापाकल खराब हो जाए तो लोगों को पानी संकट से जूझना पड़ेगा। भीषण गर्मी में लोगों को पीने की पानी की समस्या नहीं हो , इसके लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) की चलंत रिपेयरिंग टीम गांव-टोलों में ढूंढ़कर खराब चापाकलों को ठीक कर रही है। चापाकल खराब होने की सूचना या शिकायत मिलने पर टीम पहुंचकर उसको दुरुस्त कर रहा है। विभाग अगले कुछ दिनों में सभी खराब चापाकलों को दुरुस्त करने का दावा क...