सीतामढ़ी, जून 18 -- सुप्पी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के लूंज-पूंज व्यवस्था के कारण प्रखंड क्षेत्र में पूर्व में गाड़े गये अधिकांश सरकारी चापाकल खराब हो गये हैं। इस कारण भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर चौक-चौराहों तथा सरकारी संस्थाओं में सांसद, विधायक में अनुशंसा पर सरकारी चापाकल गाड़े गये है। जिसमें से अधिकांशतः सरकारी चापाकल लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कर्मचारियों के देखरेख एवं उखाड़ गाड़ के अभाव में बन्द हो गये है। इस कारण प्रखंड क्षेत्र के लोगों को एवं सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं को कम गहराई वाले चापाकलों के खराब पानी पीना पड़ रहा है। जिस कारण लोगों को रोगों का शिकार पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बड़हरवा पंचायतों में सात, मनियारी में ...