मुंगेर, फरवरी 24 -- तारापुर, निज संवाददाता। मिल्की खानपुर गाजीपुर के शेख छेदी का पुत्र मो. आशिक ने तारापुर थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसियों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि 17 फरवरी को सरकारी चबूतरा को मो. रहीम कुछ लोगों के साथ तोड़ रहा था। विरोध करने पर उनलोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...