गंगापार, जुलाई 1 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हाईवे के पास सुल्तानपुर खास गांव में सरकारी चक मार्ग को अवैध रूप से रोके जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले किसानों ने मऊआइमा थाने पर धरना प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने रास्ते को तत्काल कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर एसीपी फूलपुर पंकज कुमार लवानिया को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर संगठन के मंडल प्रभारी अजय कुमार पटेल, युवा मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे, संगठन मंत्री भारत लाल पटेल, गंगापार अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, मंडल सचिव हरिश्चंद्र, युवा तहसील अध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल, तहसील अध्यक्ष सुधीर कुमार पटेल, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सोना सिंह, युवा गंगापार अध्यक्ष कुईया यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल कुमार सरोज, युवा नेता...