रुद्रपुर, मई 3 -- किच्छा। राजस्व विभाग ने गंगापुर चामरान में दबंगों के कब्जे से चकरोड खुलवा कर ग्रामीणों के लिए मार्ग सुचारू कराया। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। पिछले दिनों प्रशासन को शिकायत मिली थी कि गंगापुर चामरान में कुछ लोगों ने सरकारी चकरोड पर कब्जा कर रखा है। इस कारण ग्रामीणों का रास्ता बाधित हो रहा है। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से सरकारी चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराया। राजस्व निरीक्षक कुशाल सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि और चकरोड पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम में राजस्व उप निरीक्षक अंकित सक्सेना, मोहम्मद अनस समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...