मैनपुरी, मई 4 -- भू-अभिलेख में दर्ज चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों को ध्वस्त कराने की मांग ग्राम बागपुर के युवक ने करते हुए डीएम से शिकायत की है। मामले में डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने नायब तहसीलदार के निर्देशन में पांच सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच करने कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। ग्रामवासी बृजेश कुमार पुत्र भारत सिंह ने डीएम को बताया कि तहसील के अभिलेखों में दर्ज गांव के मुख्य चक मार्ग पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इन रसूखदारों द्वारा जमीन पर पक्के निर्माण भी कर लिए गए हैं। कब्जा होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। मामले में वह कई बार शिकायत कर चुका है परंतु कार्रवाई नहीं की गई है। लेखपाल, कानूनगो को कई बार रिपोर्ट देने के निर्देश उच्चाधिकारियों ने दिए परंत...