गंगापार, मई 30 -- क्षेत्र के दर्जन से अधिक गांवों के खेतों को सिंचित करने वाले रसूलपुर रजबहे में साल भर में कभी कभी पानी आ जाता है। रजबहा लगभग सालभर सूखा ही रहता है। रजबहे में पानी नहीं रहता है लेकिन अक्सर सफाई की जाती है ।शारदा सहाय खंड 39 नहर भी सूखी है।नहरों में पानी नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। सरकारी बीज गोदामों में अभी बीज नहीं आया है, किसानों के सामने पानी व बीज का संकट है। मायूस किसान पानी के लिए नहरों की तरफ देख रहा है। सूबे व केंद्र की सरकार के किसान हितैषी होने के तमाम दावे केवल भाषणबाजी तक सीमित है। हर साल की तरह किसान परेशान है। कभी डीएपी व बीज तो कभी पानी का का संकट है। सरकार किसानों के लिए नित नई योजनाएं ला रही है लेकिन कोई भी योजना धरातल पर नहीं है। सरकारी अफसरों व बाबुओं की कारगुजारी के चलते किसान परेशान है।...