रुडकी, दिसम्बर 5 -- भगवानपुर स्थित सरकारी गोदाम से घटिया राशन डीलरों तक देने की मिली शिकायत के आधार पर आरएफसी अरविंद पांडे देहरादून से शुक्रवार को भगवानपुर पहुंचे और गोदाम में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने राशन की गुणवत्ता को परखा। गोदाम परिसर में एक जगह पर कुछ खराब राशन भी उन्हें मिला। पूरे मामले की जांच के लिए उन्होंने डिप्टी आरएमओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। आरएफसी गढ़वाल अरविंद पांडे शुक्रवार को सरकारी गोदाम में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि गोदाम से खराब राशन डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक भेजा जा रहा है। जिसकी जांच पड़ताल की गई। इस दौरान गोदाम परिसर में कुछ चावल ख़राब मिले। जिसके बाद उन्होंने गोदाम के कर्मचारियों को फटकारा। पूछताछ के दौरान पता चला की जहां से यह चावल आया था उसको अवगत करा दिया गया है ता...