एटा, जुलाई 16 -- किसानों को सरकारी दरों पर डीएपी और यूरिया न मिलने से नाराज भारतीय किसान यूनियन भानू ने जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान पहुंचे जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, नायाब तहसीलदार सारस्वत अग्रवाल ने किसानों को समझाया। किसानों ने जमाखोरों पर कार्रवाई की मांग की। जिला कृषि अधिकारी ने जमाखोरों पर कड़ी कार्यवाही एवं प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया। प्रदर्शन कर रहे किसान पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में धान, सिंघाड़े की फसल की तैयारी चल रही है। सरकारी गोदाम पर यूरिया व डीएपी उपलब्ध नहीं है। खुले बाजार में डीएपी, यूरिया ऊंचे दामों पर मिल रही है जिसके चलते किसानों में रोष है। किसानों की समस्या को देखते हुए भाकियू भानू ने...