बांदा, जून 17 -- बांदा। संवाददाता भाकियू (अराजनैतिक) ने मंगलवार को छह सूत्री शिकायती पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा। शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की है। बताया कि निजी खाद बीज भंडार दुकानों में किसानों को किसी भी सामान का बिल नहीं दिया जाता है। साथ ही अच्छी गुणवत्ता वाले बीज के दामों पर घटिया बीज दिया जा रहा है। दुकानों पर रेट की सूची भी नहीं लगाई गई है। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी को जांच कराने की शिकातय भी की गई, लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। खरीफ की फसल बोने का समय आ गया है। किसान खेतों में धान के बेड डालने लगे हैं, लेकिन अन्ना जानवरों की समस्या से काफी परेशानी हो रही है। अन्ना जानवरों को गोशालाओं में संरक्षित किया जाए। वहीं सरकारी बीज भंडारों में जो धान का बीज किसानों को दिया जा रहा है। वह काफी घटिय...