संतकबीरनगर, मई 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मई माह के दूसरे पखवाड़े में झमाझम हुई बरसात किसानों के लिए सौगात लेकर आई है। इससे किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए हैं। धान की बेरन डालने का समय आ गया है और अगले महीने में धान की रोपाई के लिए खेत की तैयारी करनी भी जरूरी है। इसी के साथ कृषि विभाग के गोदामों पर धान के बीज उपलब्ध हो गए हैं। किसान अपनी पसंद के बीज खरीद सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार का दावा है कि प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किसानों को बीज वितरित किया जाएगा। जिले में लगभग 1750 कुंटल धान बीज वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में कृषि विभाग के गोदाम पर अब तक 16 कुंतल बीज का आवंटन कर दिया गया है। गोदाम पर तेलंगाना 16 साभा मंसूरी, 2064, 2065 के साथ सात वैरायटी के धन उपलब्ध हो गए है...