लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- 20 साल से फरार चल रहे ट्रांसपोर्टर ज्ञानेंद्र सिंह को ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी घर फत्तेपुर सैधरी से हुई है। बीस साल पहले ज्ञानेंद्र सिंह ने तीन ट्रक सरकारी गेंहू का बीज बेंच दिया था। जिसका मुकदमा थाना सुजौली बहराइच में दर्ज था। ईओडब्ल्यू ने आरोपी को जेल भेज दिया है। शहर से सटे गांव फत्तेपुर सैधरी में रहने वाला ज्ञानेंद्र सिंह 20 साल पहले ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था। उसको सरकारी गेहूं की धुलाई का ठेका मिला था। ज्ञानेंद्र को तीन ट्रक सरकारी गेहूं का बीज गिरिजापुरी से बंगाल और बिहार ले जाना था। जिसकी कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपए थी। उसने गोदाम से यह गेंहू तो उठाया, लेकिन बिहार और बंगाल नहीं भेजा। बल्कि वहां की फॉर्म की फर्जी रिसीविंग लगाकर भाड़े का भुगतान भी करवा लिया। इसका जब...