बरेली, अगस्त 8 -- फरीदपुर। सरकारी नलकूप की गूल काटकर पालिका के ठेकेदार ने निजी कॉलोनी को रास्ता देने के लिए इंटरलॉकिंग कार्य शुरू कर दिया। नलकूप के जिलेदार परमेश्वरी दयाल ने पालिका को नोटिस दिया है। पालिका ने इंटरलॉकिंग का काम रुकवा दिया है। नलकूप विभाग के एक्सईएन विनोद कुमार ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। फरीदपुर में तहसील कार्यालय के पास नलकूप उपखंड चतुर्थ का ट्यूबवेल है। 14 एकड़ रकवे में बनी नलकूप की गूल से कई किलोमीटर तक फसल की सिंचाई हुआ करती थी। नलकूप खराब होने के बाद लोगों ने गूल पर कब्जा करना शुरू कर दिया। गूल के पास कॉलोनी का निर्माण हो गया। बीते दिनों नगर पालिका ने कॉलोनी को रास्ता देने के लिए सरकारी गूल काटकर इंटरलॉकिंग कार्य शुरू करा दिया। इसके बाद नलकूप खंड चतुर्थ के जिलेदार परमेश्वरी दयाल ने नगर पालिका को नोटिस दिया। न...