फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 13 -- कायमगंज, संवाददाता। क्षेत्र के न्यामतपुर ढ़िलावली गांव में सरकारी गूल और रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। शिकायत मिलते ही एसडीएम अतुल कुमार ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा। कानूनगो जगदीप यादव और लेखपाल अमित कुमार दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने नापजोख कर कब्जे की पुष्टि की। जांच में पाया गया कि सरकारी गूल पर नींव खोदकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्रशासन ने निर्माण रुकवाकर अवैध निर्माण को हटवा दिया। पास के एक अन्य भवन स्वामी को भी चेतावनी दी गई कि जल्द कब्जा हटाकर गूल साफ करें, अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दूर से पूरी कार्रवाई देखते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...