लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- शहर के मोहल्ला रामनगर में ज्ञानस्थली स्कूल के पास हुई मारपीट के मामले में कोचिंग संचालक ने दो युवकों को नामजद करते हुए 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। हमले में प्रयोग की गई सरकारी गाड़ियों को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घर में घुसकर मारपीट और जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस सभी का चालान भेज रही है। शहर के मोहल्ला रामनगर में सुधांशु मिश्रा के मकान में एसके इंग्लिश क्लासेस नाम से कोचिंग सेंटर चलता है। कोचिंग के संचालक संतोष वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी कोचिंग के आसपास आए दिन अंश वर्मा व अमन वर्मा देखे जाते हैं। दोनों युवक अभद्र टिप्पणी करते हैं। शुक्रवार को इसका विरोध...